scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal-Odisha पर YAAS चक्रवाती तूफान का खतरा, देखें किन इलाकों पर हो सकता है सबसे ज्यादा असर

Bengal-Odisha पर YAAS चक्रवाती तूफान का खतरा, देखें किन इलाकों पर हो सकता है सबसे ज्यादा असर

तौकते तूफान के बाद अब यास तूफान का खतरे मंडराने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान कल ओडिशा के तट से टकराने वाला है. इसका ट्रेलर ओडिशा में दिखने भी लगा है. ओडिशा के पारादीप में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. तूफान आने से पहले ओडिशा सरकार ने इससे निपटने के उपाय तेज कर दिए हैं. खतरे वाले इलाके से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आएगा और इसकी सबसे अधिकतम रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. ये उत्तरी ओडिशा में बालासोर के पास टकराएगा. देखें किन इलाकों पर इसका सबसे ज्यादा असर हो सकता है.

A deep depression that formed over the Bay of Bengal has intensified into a cyclonic storm 'Yaas' and is likely to turn "severe" in the next 24 hours before it crosses Odisha and West Bengal coasts on May 26 (Wednesday), as per the India Meteorological Department (IMD). See which areas likely to be worst hit by Cyclone Yaas.

Advertisement
Advertisement