scorecardresearch
 
Advertisement

'मुझे एक शिकायत है...', जब Ravi Dahiya से बोले PM Narendra Modi

'मुझे एक शिकायत है...', जब Ravi Dahiya से बोले PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक में शामिल हुए खिलाड़ियों से मुलाकात की थी और उनके साथ नाश्ता किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को खास तोहफे भी दिए. लगभग सभी एथलीट्स ने पीएम मोदी को गिफ्ट दिया. ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में सोमवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक खास कार्यक्रम रखा गया था. अब इस खास कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें और पीएम मोदी की इन खिलाड़ियों के साथ बातचीत सामने आई है. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कुश्ती में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले रवि दहिया से उस घटना के बारे में भी पूछा जब सेमीफाइनल मुकाबले में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव ने मैच के दौरान रवि दहिया को काटा था. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मुझे रवि दहिया से एक शिकायत है. देखें पीएम मोदी और रवि दहिया की मुलाकात.

Prime Minister Narendra Modi on Monday hosted the Olympic-returned Indian athletes for breakfast at his residence. During this meet, PM Narendra Modi interacted with every athlete. While talking to Silver medalist Ravi Dahiya, PM Narendra Modi said that I have one complaint with Ravi Dahiya. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement