scorecardresearch
 
Advertisement

Omar Abdullah ने Tweet करके किया दावा, पिता सहित फिर से किए गए नजरबंद

Omar Abdullah ने Tweet करके किया दावा, पिता सहित फिर से किए गए नजरबंद

उमर अब्दुल्ला ने दावा किया है कि उन्हें और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला को फिर से नजरबंद कर लिया गया है. उमर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उमर ने ट्वीट किया - 'यह ' अगस्त 2019 के बाद का नया जम्मू-कश्मीर' है. बिना कुछ बताए हमें अपने घरों में बंद कर दिया गया है. पुलिस ने बयान दिया है कि पुलवामा हमले की बरसी के चलते यह कदम उठाया गया है.

Omar Abdullah has claimed that he and his father Farooq Abdullah have been placed under house arrest again. Omar tweeted - 'This' is the new Jammu and Kashmir of after August 2019. We have been locked in our homes without saying anything. The police have given a statement that this step has been taken due to the anniversary of the Pulwama attack.

Advertisement
Advertisement