दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का एक और मरीज सामने आया है. जिम्बाब्वे से लौटे एक शख्स में ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि हुई है. एलएनजेपी अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया गया है. मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री में दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है. एलएनजेपी में भर्ती 27 यात्रियों की अबतक जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जा चुकी है जिनमें से 25 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. देखें
Delhi reported its second case of the Omicron variant of coronavirus on Saturday. Delhi Health Minister Satyendar Jain had confirmed the first case of the new, reportedly more transmissible strain of the virus, last Sunday.