scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron: मुरादाबाद में विदेश से आए 130 यात्रियों को कोई अता-पता नहीं!

Omicron: मुरादाबाद में विदेश से आए 130 यात्रियों को कोई अता-पता नहीं!

देश में ओमिक्रॉन के कुल 78 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर में भी महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था, उसी से सबक सीखकर राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में नए साल से पहले तक यानी 31 दिसंबर तक मुंबई में धारा 144 लगा दी है. मुंबई की तरह दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के मामलों में इजाफा हो रहा है. मुरादाबाद में अबतक 519 लोग विदेश से लौटे हैं. जिनमें से 130 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ट्रेस नहीं कर पाया है. इसकी वजह विदेश से लौटे लोगों का गलत पता और फोन नंबर देना है. देखें

At least 130 international travellers who arrived in India from African countries have gone untraceable. According to the Moradabad Health Department report, 130 people from abroad came to Moradabad in the past are missing.

Advertisement
Advertisement