कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट अब डराने लगा है. दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन अब भारत में भी पैर पसारने लगा है. ये कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये 15 राज्यों तक पहुंच गया है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 229 के पार पहुंच गई है. ये आंकड़ा अभी और तेजी से बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई राज्यों में अब भी कई संदिग्ध मरीज भर्ती हैं.