महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के चार नए मरीज आने के बाद देश में ओमिक्रॉन के कुल 73 केस हो गए हैं. देशभर में ओमिक्रॉन से निपटने के उपाय तेज हो गए हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में 500 बिस्तरों का कोविड सेंटर बनाया गया है. राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के स्थल के रूप में मशहूर दिल्ली का रामलीला मैदान अब 500 बेड्स के कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील हो चुका है. यहां वो सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं जो कोविड मरीजों के लिए होनी चाहिए. रामलीला मैदान ये अस्थायी अस्पताल एलएनजेपी अस्पताल ने तैयार किया है. ओमिक्रान के खिलाफ बिहार ने भी कमर कस ली है. पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में कल 112 बेड के केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
With the gradual increase in Omicron cases in India, citizens are living in constant fear as the third wave of Covid-19 looms. Watch the video to find out how prepared we are to fight against Omicron.