scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Variant को लेकर सरकार सतर्क, देखें 100 शहर 100 खबर

Omicron Variant को लेकर सरकार सतर्क, देखें 100 शहर 100 खबर

कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन वैरिएंट रविवार तक विश्व के कई देशों में फैल गया. कोरोना के खतरे को देखते हुए एक दिसंबर से इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. संक्रमण प्रभावित देशों से आनेवालों को कराना होगा कोविड टेस्ट. एमएचए ने कहा कि सरकार ने आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की टेस्टिंग और निगरानी पर मानक संचालन प्रक्रिया की समीक्षा करने का फैसला किया है. ये खासकर जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.

The detection of the new Omicron variant coronavirus has posed a new challenge globally. Several countries have tightened travel restrictions and lockdowns have been imposed in some. The Government of India on Sunday issued revised guidelines for international arrivals in India which will come into effect from December 1. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement