जो कांग्रेस महात्मा गांधी का नाम जपती रहती है, जो कांग्रेस खुद को गांधीवादी बताती है, गांधी की विरासत पर सियासत करती है, उसी कांग्रेस में हुई है गांधी के हत्यारे के समर्थक की एंट्री. हिंदू महासभा के जिस नेता ने गोडसे की पूजा की, आरती उतारी, उसे गुलदस्ता देकर कांग्रेस में कमलनाथ ने शामिल किया है. अब तक तो बीजेपी पर ही विपक्ष आरोप मढ़ता था कि उसके पास ऐसी वाशिंग मशीन है, जिसमें दागदार नेताओं के दाग धुल जाते हैं और वो पवित्र हो जाता था. अब कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है. ऐसी वाशिंग मशीन लेकर आई है, जिसमें बापू के हत्यारों के समर्थकों के खूनी दाग धुल जाते हैं. हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया के हाथों में कमलनाथ ने फूलों का गुलदस्ता थमाकर स्वागत किया है, लेकिन बीजेपी इस बहाने कांग्रेस की राह में कांटे बिछाने में लगी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.