अर्पिता मुखर्जी क्या खुद इतना कमाती थीं कि उनके घर से करोड़ों का कैश मिल जाए ? या फिर सच यही है कि अर्पिता के घर को घोटाले का पैसा रखने वाला करप्शन का एटीएम बना दिया गया था. इसलिए हमने ये पड़ताल की है. ये पता करने के लिए कि आखिर अर्पिता मुखर्जी का कमाई का रास्ता क्या था? क्या वो रास्ता कानूनी था? या फिर, अर्पिता मुखर्जी ही वो रास्ता थीं, जिससे भ्रष्टाचार से हुई कमाई को ब्लैक से व्हाइट किया जाता था? क्या है अर्पिता मुखर्जी के घर इतना पैसा मिलने की कहानी, ये सब देखिए Exclusive ऑपरेशन अर्पिता में.
Operation Arpita Exclusive: The cash recovered from Arpita Mukherjee by ED is her own or someone else, is the big question. Everyone wants to know if Arpita Mukherjee was really a businesswoman or if she was on the path to earning this black money. Watch the exclusive sting operation on Arpita.