लद्दाख में एलएसी पर चीन की हिमाकतों का सिलसिला अब ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. इसका भारत ने पूरा इंतजाम कर लिया है. शांति की भाषा अगर चीन को समझ में नहीं आई तो भारत गोला बारूद की सीधी भाषा के लिए भी पूरी तैयारी कर चुका है. जानिए क्यों ऑपरेशन स्नो लेपर्ड से सकते में क्यों है चीन? सीधे एलएसी से देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट कि कैसे ड्रैगन को सबक सिखाने के लिए भारत पूरे दम खम से तैयार है.