scorecardresearch
 
Advertisement

Assam News: बोगाईगांव में मदरसा खाली कराने का ऑपरेशन, अलकायदा से कनेक्शन का शक

Assam News: बोगाईगांव में मदरसा खाली कराने का ऑपरेशन, अलकायदा से कनेक्शन का शक

बोंगाईगांव के मदरसा को खाली कराने का अभियान चल रहा है. आरोप है कि अलकायदा से जुड़े लोग इस मदरसा को चला रहे हैं. जिला प्रशासन ने मदरसा संचालकों को मदरसा खाली कराने का आदेश दिया है. नोटिस मिलने के बाद कल रात से ही स्थानीय लोगों की मदद से मदरसा खाली किया जा रहा है. पुलिस बल की भारी मौजूदगी के बीच ये ऑपरेशन चल रहा है. देखें ये वीडियो.

The campaign to vacate the madrassa of Bongaigaon is going on. It is alleged that people associated with Al Qaeda are running this madrasa. The district administration has ordered the madrasa operators to vacate the madrasa. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement