प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की बेहतरी की दुहाई कई बार दी है. उनकी सरकार ने तीन-तीन विधेयक लोकसभा में पेश किए, जो किसानों के हितों से सीधे जुडे हैं. सरकार और बीजेपी कह रही है कि उससे किसानों की जिंदगी संवर जाएगी लेकिन विपक्ष से लेकर किसान संगठन कह रहे हैं कि इन विधेयकों के कानून बनने से किसान मजदूर हो जाएंगे. किसानों का विरोध संसद तक कूच करने के एलान तक पहुंच गया है. वो हम आपको आगे दिखाएंगे. लेकिन पहले जान लीजिए कि वो तीन विधेयक कौन से हैं जिन्हें सरकार ने लोकसभा में पेश किया.
Thousands of farmers in Punjab, Haryana and several other states are on the roads to protest against three farm ordinances which were presented in the Lok Sabha on Monday. The opposition and many farmer unions have threatened to protest till the controversial ordinances are withdrawn.