scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri कांड में UP सरकार पर चौतरफा हमला, उठी अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग

Lakhimpur Kheri कांड में UP सरकार पर चौतरफा हमला, उठी अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग

लखीमपुर हिंसा की जांच तेज हो गई है. एसआईटी की टीम पहली बार मौके पर पहुंची है और तफ्तीश की है. योगी सरकार ने लखीमपुर हिंसा पर एसआईटी का गठन किया था. यूपी पुलिस की निष्पक्षता पर उठते सवालों के बाद यूपी सरकार एक्शन में आ चुकी है. यूपी की चुनावी जंग में कूदे असददुद्दीन ओवैसी भी केंद्रीय मंत्री के पद से अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. आजतक से खास बातचीत में ओवैसी ने कहा है कि अगर पिता पद पर रहेंगे तो बेटे के खिलाफ आरोपों की निष्पक्ष जांच कैसे होगी. प्रियंका गांधी ने भी आज वाराणसी में रैली करके लखीमपुर केस पर यूपी सरकार को घेरा और अजय मिश्र के इस्तीफे का मुद्दा उठाया. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

The investigation into the Lakhimpur violence has intensified. On the other hand, Asaduddin Owaisi has demanded the resignation of Ajay Mishra from the post of Union Minister. Priyanka Gandhi also raised the issue of the resignation of Ajay Mishra and surrounded the UP government on the Lakhimpur case by rallying in Varanasi today. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement