scorecardresearch
 
Advertisement

विपक्ष को संसदीय मर्यादा का परवाह नहीं, देखें Parliament में हंगामे को लेकर क्या बोले Sambit Patra

विपक्ष को संसदीय मर्यादा का परवाह नहीं, देखें Parliament में हंगामे को लेकर क्या बोले Sambit Patra

पेगासस जासूसी कांड को लेकर अब विपक्ष और सरकार में पूरी तरह ठन गई है. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. आज भी विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में नारेबाजी की. खेला होबे के नारे लगे. पेपर फाड़कर उछाले गए. देर तक शोर शराबा होता रहा तो आखिरकार कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. इन सबके बीच आज विपक्ष ने एकजुट होते हुए सरकार पर हमला बोला. तो फौरन अनुराग ठाकुर और संबित पात्रा ने विपक्ष को जवाब दिया. संबित पात्रा कहा कि ये लोग चर्चा नहीं करते, सिर्फ अपने परिवार की चिंता करते हैं, इन्हें संसदीय मर्यादा का परवाह नहीं. देखें वीडियो.

The uproar of the opposition continues in both the houses of Parliament even on the 8th day of the monsoon session. Slogans of Khela Hobe were raised and paper was torn and tossed in the house. So immediately Anurag Thakur and Sambit Patra responded to the opposition. Sambit Patra said that these people are not maintaining parliamentary decorum. Watch video.

Advertisement
Advertisement