अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ स्थित वाणिज्य दूतावास से भारतीय राजनयिक और स्टाफ को हटाया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. कपिल सिब्बल के घर विपक्षी नेताओं का जमावड़ा हुआ, तो राहुल गांधी कश्मीर में है. दौरे के दूसरे दिन राहुल ने खीर भवानी मंदिर में पूजा की और फिर हजरतबल दरगाह गए. राहुल ने श्रीनगर में कश्मीरी कार्ड भी चला और कहा कि - मुझे में कश्मीरियत भी है. राहुल गांधी ने श्रीनगर में कांग्रेस दफ्तर का उद्घाटन किया और इसके बाद मोदी सरकार पर हल्लाबोल दिया. देखें
Top Opposition leaders, including NCP's Sharad Pawar and Samajwadi Party's Akhilesh Yadav, attended a dinner hosted by senior Congress leader Kapil Sibal at his Delhi residence on Monday evening. on the other side, Congress leader Rahul Gandhi, who is on a two-day visit to Srinagar, demanded restoration of full statehood to Jammu and Kashmir. Watch this bulletin.