scorecardresearch
 
Advertisement

संसद भवन परिसर में डटे 24 निलंबित सांसद, रात में भी दिया धरना

संसद भवन परिसर में डटे 24 निलंबित सांसद, रात में भी दिया धरना

दिल्ली में संसद भवन परिसर में 24 निलंबित विपक्षी सांसदों का धरना जारी है. सांसदों का धरना सुबह 11 बजे से ही शुरू हुआ था. संसद में हंगामे के आरोप में तीन दिन में 24 सांसदों को निलंबित किया गया. इनमें 20 राज्यसभा और 4 लोकसभा से हैं. सोमवार को लोकसभा से 4 सांसदों को निलंबित किया गया. मंगलवार को 19 राज्यसभा सांसदों को निलंबित किया गया, जबकि कल फिर राज्यसभा से संजय सिंह को निलंबित किया गया. विपक्ष ने GST और महंगाई पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया था. हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही लगातार स्थगित हो रही है। निलंबित सांसद धरने पर हैं और सरकार माफी की मांग कर रही है. देखें ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement