scorecardresearch
 
Advertisement

'कश्मीर प्लेट में रखकर मोदी को दो तुम', इमरान खान पर विपक्ष का वार

'कश्मीर प्लेट में रखकर मोदी को दो तुम', इमरान खान पर विपक्ष का वार

पाकिस्तान की 11 पार्टियों ने एक मंच पर आकर इमरान खान के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है. दो दिनों के अंदर गुजरांवाला और कराची में बडी रैलियां की गईं. इन रैलियों में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. लेकिन पाकिस्तान के नेताओं की आपसी तू-तू मैं-मैं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में आ गए. दरअसल लंदन में रह रहे नवाज शरीफ ने इस रैली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर पाकिस्तानी के आर्मी चीफ जनरल बाजवा पर बड़ा हमला कर दिया था. अब इस हमले से पाकिस्तानी सेना के ब्लू आईड ब्वॉय. इमरान खान बौखला गए और नवाज शरीफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा बोलने का आरोप लगा दिया. यानी नवाज शरीफ ने आर्मी चीफ की जो आलोचना की. उसकी भाषा और लहजा वैसा ही था जैसे पीएम मोदी का तब होता है, जब वो पाकिस्तान को आईना दिखाते हैं.

Pakistan Democratic Movement, a coalition of 11 opposition parties, held its second massive gathering at Bagh-i-Jinnah in Karachi on Sunday. This came days after the opposition alliance staged a show of power at a public meeting in Gujranwala against the Pakistan government led by Prime Minister Imran Khan. The much-talked-about event in Karachi was attended by Pakistan Peoples Party (PPP) chief Bilawal Bhutto-Zardari and Pakistan Muslim League (Nawaz) vice president Maryam Nawaz. Pakhtunkhwa Milli Awami Party chief Mehmood Achakzai and Jamiat Ulema-e-Islam (F) chief Maulana Fazlur Rehman also addressed the gathering.

Advertisement
Advertisement