सोशल मीडिया पर इस वक्त GST की चर्चा है. इसका नया फुलफॉर्म लोग बता रहे हैं. ऐसा ही एक नाम समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखलेश यादव ने भी बताया. उन्होंने कहा GST मतलब गई सारी तनख्वाह. इसके लेकर मोदी सरकार की कथनी और करनी में अंतर समझाया जा रहा है. सरकार को GST पर घेरने की वजह आज से खाने-पीने की चीजों पर लगने वाला 5 फीसदी जीएसटी है. जाहिर है पैकेटबंद दूध, दही, छाछ, दाल पर लगने वाला ये 5 फीसदी GST महंगाई की नई दस्तक देगा. पहले से ही पस्त आम लोगों की पीठ पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा जिसके खिलाफ दस्तक देना बहुत जरूरी हो गया है. देखें