scorecardresearch
 
Advertisement

Unparliamentary Words: असंसदीय शब्दों की सूची विपक्ष की जुबान पर लगाम लगाने की कोशिश? समझें पूरा विवाद

Unparliamentary Words: असंसदीय शब्दों की सूची विपक्ष की जुबान पर लगाम लगाने की कोशिश? समझें पूरा विवाद

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अब स्पीकर को चिट्ठी लिखी है. मांग की है कि असंसदीय शब्दों की जो सूची जारी हुई है, इसे वापस लिया जाए. इस मांग पर एक पक्ष ये सोचता है कि जो शब्द अमर्यादित माने गए, उन्हीं को इस्तेमाल करने को विपक्ष अड़ा हुआ है. दूसरे पक्ष की राय है कि ऐसे शब्द असंसदीय घोषित कर दिए गए हैं, जिनके जरिए सरकार पर सवाल उठाया जाता रहा. आजतक हमेशा अपने दर्शकों को भ्रम के भंवर से बाहर निकालना चाहता है इसीलिए संसदीय-असंसदीय शब्दों को लेकर जो वर्ड वॉर यानी शब्द संग्राम छिड़ा है, इस पर शंकाओं का समाधान करती रिपोर्ट देखिए.

Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury has now written a letter to the Speaker. Demanded that the list of unparliamentary words which has been issued should be withdrawn. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement