ज्यादातर लोगों को Health Insurance avail करने और Health Insurance Premium pay करने का फायदा नहीं उठा पाते. क्योंकि हेल्थ चेकअप, OPD आदि खर्चे हेल्थ इंश्योरेंस में Cover नहीं होते. तो ऐसे कस्टमर्स के लिए कई इंश्योरेंस कंपनियां अनूठे किस्म के नए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेकर आई हैं, जिनमें उन्हें OPD, मेडिकल टेस्ट, डेंटल टेस्ट आदि के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट या रीइम्बर्समेंट दिया जाता है.