भारतीय मानक ब्यूरो ने देश के कई शहरों में Amazon और Flipkart के गोदामों पर छापे मारे. इन छापों में 4000 से ज्यादा नकली वस्तुएं मिलीं, जिन पर नकली आईएसआई मार्क लगा हुआ था. नकली स्मार्ट वॉचेस, गेसर, मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन चूल्हे, ईयरफोन्स और मोबाइल फोन चार्जर्स सहित करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नकली सामान जब्त किया गया.