scorecardresearch
 
Advertisement

Oxygen Concentrator Case: नवनीत कालरा को नहीं मिली अग्रिम जमानत, कल तक के लिए टली सुनवाई

Oxygen Concentrator Case: नवनीत कालरा को नहीं मिली अग्रिम जमानत, कल तक के लिए टली सुनवाई

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कालाबाजी केस में वांटेड कारोबारी नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत अर्जी पर साकेत कोर्ट ने कल तक के लिए सुनवाई टाल दी है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. पिछले दिनों दिल्ली के खान मार्केट में नवनीत कालरा के 3 रेस्टोरेंट पर छापा मारकर पुलिस ने ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बरामद किए थे, तभी से कालरा परिवार समेत फरार है. कालरा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया है.

The Saket court has adjourned the hearing till tomorrow on the anticipatory bail application of Navneet Kalra in the Oxygen concentrator black marketing case. Recently, the police recovered the oxygen concentrators from Kalra's Khan market situated restaurants, since then Kalra is nowhere to be found.

Advertisement
Advertisement