scorecardresearch
 
Advertisement

देश भर में Oxygen को लेकर जारी है हाहाकार, बड़ा सवाल- आखिर कब दूर होगा संकट?

देश भर में Oxygen को लेकर जारी है हाहाकार, बड़ा सवाल- आखिर कब दूर होगा संकट?

देश भर में कोरोना के कुल केस साढे तीन लाख के पार जाकर बता रहे हैं कि संकट कितना बड़ा और गहरा है. कुल मौतें भी 24 घंटे में करीब 3400 तक हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी, एमपी जैसे राज्यों पर कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है लेकिन दूसरी लहर के इतने दिन बीत जाने के बाद भी लोग बिन ऑक्सीजन मर रहे हैं. बिन दवा के तड़प रहे हैं. बिन बेड के भटक रहे हैं और सरकारें सिर्फ दावों की दवा दे रही है. देखें

The surge in Covid cases has left hospitals overworked, doctors traumatised, and resources like beds, medicines and oxygen in perilously short supply. In this video, watch when will the Oxygen crisis end in India?

Advertisement
Advertisement