scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Airforce Station Attack: PoK में रची गई साजिश! जानिए क्या है 'ऑपरेशन परिंदा'

Jammu Airforce Station Attack: PoK में रची गई साजिश! जानिए क्या है 'ऑपरेशन परिंदा'

जम्‍मू एयरपोर्ट परिसर में कल दो बम धमाके हुए, जिसमें दो जवानों के घायल होने की खबर है. दोनों धमाके एयरफोर्स स्टेशन के पास टेक्‍न‍िकल एरिया में हुए. अब तक जांच में ये साफ नहीं हुआ है कि ड्रोन सीमा पार से आए या जम्मू से ही उड़ाए गए. लेकिन आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक ये पाकिस्तान के ऑपरेशन परिंदा का हिस्सा है. उसी के तहत आतंकवादी हमले के लिए छोटे-छोटे ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Two explosions rocked the high-security technical area of the Indian Air Force (IAF) Station Jammu in the early hours of Sunday. According to sources, it is suspected that low-flying drones were used to drop two improvised explosive devices (IED). According to the exclusive information received by Aaj Tak, the attack is part of Pakistan's operation Parinda.

Advertisement
Advertisement