scorecardresearch
 
Advertisement

कराची में है दाऊद का ठिकाना, अभेद्य सुरक्षा में निलकता है काफिला

कराची में है दाऊद का ठिकाना, अभेद्य सुरक्षा में निलकता है काफिला

1993 सीरियल बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची शहर में रहता है. इस बात को भारत सरकार लंबे अरसे से कहती आ रही है, आज तक भी कई रिपोर्ट्स दिखा चुका है. कराची से ही दाऊद पूरी दुनिया में अपना रैकेट चलाता है. दाऊद के घर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होती है. जब दाऊद का काफिला सड़कों पर निकलता है तो गलियां और सड़कें खाली करा ली जाती हैं. कराची के क्लिफ्टन इलाके में दाऊद का बंगला है. दाऊद के काफिले में एक ही रंग की गाड़ियां चलती हैं. देखिए रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement