भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ होने की खबर आई है. BSF ने ड्रोन पर फायरिंग की तो ड्रोन वापस लौट गया. अब इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. ड्रोन को जम्मू के अरनिया सेक्टर में देखा गया था. BSF ने ड्रोन पर 8 राउंड फायरिंग की. ड्रोन को लगभग शाम 7.30 बजे के आसपास देखा गया था. BSF की फायरिंग के बाद पलक झपकते ही ड्रोन तेजी से चला गया. सबसे गंभीर सवाल ये उठता है कि क्या नई साजिश रच रहा है पाकिस्तान? देखें ये वीडियो.
A drone coming from Pakistan towards India was observed in the Arnia area of Jammu at 7.30 PM on Saturday. Watch video to know more. A search operation is going on in the area. Watch this video.