scorecardresearch
 
Advertisement

इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के ऊपर उड़ता दिखा Drone, विदेश मंत्रालय जारी कर सकता है बयान

इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के ऊपर उड़ता दिखा Drone, विदेश मंत्रालय जारी कर सकता है बयान

जम्मू में आतंकी हमले की साजिश के बाद अब इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के ऊपर ड्रोन उड़ता दिखा है. भारत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान सरकार से इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. विदेश मंत्रालय इस मुददे पर बयान जारी कर सकता है. इस बीच आज जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान सीमा पर फिर एक ड्रोन उड़ता देखा गया है. बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां दागी लेकिन इसको नहीं गिरा पाए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A drone was seen over the Indian High Commission compound in Islamabad. India has registered its strong protest with Pakistan over the security breach. This sighting at the Indian facility in Islamabad comes amid heightened tensions over a drone attack on an air force base in Jammu and Kashmir last week.

Advertisement
Advertisement