scorecardresearch
 
Advertisement

नवाज शरीफ की घर वापसी... लौट रहे पाकिस्तान, 2019 में चले गए थे लंदन

नवाज शरीफ की घर वापसी... लौट रहे पाकिस्तान, 2019 में चले गए थे लंदन

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अपने देश में वापसी हो रही है. वो शनिवार को लंदन से लौटेंगे और लाहौर में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. 73 वर्षीय शरीफ को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया मामलों में दोषी ठहराया गया था और तोशाखाना वाहन मामले में अपराधी घोषित किया गया था. नवाज इन मामलों में जमानत पर थे. वे 2019 में इलाज के लिए यूके चले गए थे. देखें ये एपिसोड.

Former Prime Minister of Pakistan Nawaz Sharif is returning to his country. He will return from London on Saturday and address a large public meeting in Lahore. Sharif, 73, was convicted in the Avenfield and Al-Azizia cases and declared a criminal in the Toshakhana vehicle case. Nawaz was on bail in these cases.

Advertisement
Advertisement