scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban ने की ऐसी फजीहत, बौखला गया Pakistan! देखें क्या बोले पाक गृह मंत्री

Taliban ने की ऐसी फजीहत, बौखला गया Pakistan! देखें क्या बोले पाक गृह मंत्री

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद सबसे बुरी स्थिति पाकिस्तान की हो गई है. पाकिस्तान ने सोचा था कि अब अफगानिस्तान में वो बड़े रोल में आएगा लेकिन तालिबान ने उसे टका सा जवाब दिया तो पाकिस्तान बौखला गया. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान ने सोचा था कि उसकी लॉटरी लग गई. लेकिन तालिबान ने जब पाकिस्तान से किनारा किया तो पाकिस्तान की फजीहत देखने लायक थी. दरअसल तहरीके तालिबान पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बना हुआ है. अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद पाकिस्तान को लग रहा था कि इस सिरदर्द से निपटने में तालिबान से उसे मदद मिलेगी लेकिन तालिबान ने इसे पाकिस्तान का मामला बता कर किनारा कर लिया. देखिए ये रिपोर्ट.

Taliban spokesman Zabihullah Mujahid has said that the issue of the Tehreek-e-Taliban Pakistan (TTP), a proscribed organisation, is one that the Imran Khan government must resolve, not Afghanistan. After this statement of the Taliban Pakistan got angry. What Pakistan's home minister Sheikh Rasheed said on this, watch the video to know.

Advertisement
Advertisement