कश्मीर में जबरदस्त अफरातफरी है, टारगेट किलिंग थम नहीं रहा. कश्मीर से पलायन तेजी से शुरू हो गए हैं. क्या कश्मीर से गैर कश्मीरियों को बाहर होना पड़ेगा? क्या कश्मीर में आतंक की जड़ें फिर से मजबूत होती जाएगी? कश्मीर के ताजा हालात पर दिल्ली में लगातार मंथन चल रहा है. वहीं, आजतक को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि जम्मू-कश्मीर में हो रहे टारगेट किलिंग के पीछे आईएसआई का हाथ है. पीओके के मुजफ्फराबाद में एक साल पहले मीटिंग हुई थी जिसमें टेरर किलिंग को लेकर प्लान बना था. देखें
Pakistani intelligence agency ISI recently held a meeting with leaders of several terror outfits in Pakistan-occupied Kashmir's Muzaffarabad. India Today accessed exclusive details of the meeting that took place on September 21.