scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan ISI Terrorist: पाकिस्तान से भारत क्यों गया भेजा? पकड़े गए आतंकी ने क‍िया खुलासा

Pakistan ISI Terrorist: पाकिस्तान से भारत क्यों गया भेजा? पकड़े गए आतंकी ने क‍िया खुलासा

भारतीय सेना ने बीते 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया, जबकि विस्फोट में दो की मौत हो गई. नौशेरा के झंगर सेक्टर में तैनात जवानों ने 21 अगस्त को तड़के एलओसी पर 2-3 आतंकियों की गतिविधि देखी. घायल आतंकी को जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जब पूछा गया पाकिस्तान से भारत क्यों गया भेजा? पकड़े गए आतंकी ने क‍िया खुलासा.

In the last 48 hours, the Indian Army foiled two infiltration attempts along the LoC in Nowshera sector of Rajouri district of Jammu and Kashmir, in which a Pakistani terrorist was caught alive, while two were killed in the blast. The injured terrorist was admitted to the hospital by the soldiers. When asked why did he go to India from Pakistan? he revealed shocking revelations.

Advertisement
Advertisement