इंडियन सिनेमा के दो Legends राज कपूर और लीप कुमार के पैतृक घर की कीमत अब तय कर ली गई है. पाकिस्तान में स्थित इन दोनों ही पुश्तैनी घरों को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. जब से इन दोनों घरों को National Heritage घोषित किया गया था, उसके बाद से ही प्रांतीय सरकार इसे खरीदने की तैयारी में थी. अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दोनों ही इमारतों की कीमत तय कर दी है.