पाकिस्तान का एक बडा झूठ पकडा गया है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सफेद झूठ बोला कि भारत ने बातचीत की पेशकश की है. भारत ने इस पर कड़ा एतराज जताया और साफ कर दिया कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों का साथ देगा तब तक उसके साथ बातचीत का कोई सवाल नहीं है. भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों के सलाहकार ने दावा किया था कि भारत ने बातचीत की इच्छा जताई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
India on Thursday dismissed the claim that New Delhi had broached a “desire for conversation” with Islamabad, made by Pakistan Prime Minister Imran Khan’s advisor Moeed Yusuf. Pakistan prime minister’s special assistant on national security and strategic policy planning claimed that Pakistan had got messages in the “past year” about a “desire of conversation” from India. Watch the video.