Pakistan, Indian Borders में घुसने की कोशिश कर रहा था. इंडियन आर्मी ने उसे कड़ी चेतावनी दी और अपनी सीमाओं में रहने के लिए कहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पाकिस्तान LOC के करीब सड़क, सुरंग का निर्माण करने के फिराक में था. लेकिन जब भारतीय सेना को इसका पता लगा तो उसने पाकिस्तान को ये हिमाकत न करने को कहा. देखें इसका वीडियो.