scorecardresearch
 
Advertisement

Neeraj Chopra के मुरीद हुए पाकिस्तानी, Imran Khan की नीतियों पर उठा रहे सवाल!

Neeraj Chopra के मुरीद हुए पाकिस्तानी, Imran Khan की नीतियों पर उठा रहे सवाल!

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने प्रदर्शन से पाकिस्तान का भी दिल जीत जीत लिया है. पड़ोसी देश में नीरज की चौतरफा चर्चा हो रही है. नीरज ने जिस तरह से अपने साथ पोडियम पर पाकिस्तान के अरशद नदीम के होने की ख्वाहिश जताई है, उससे हर पाकिस्तानी जहां नीरज की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं तो अपनी ही सरकार को कोस रहे हैं. इमरान खान से पूछ रहे हैं कि खेल में उनके ट्रिपल पीचएडी होने के बावजूद पाकिस्तान को टोक्यो से बैरंग क्यों लौटना पड़ा. पाकिस्तान के लोगों को उम्मीद थी कि इस मुकाबले में वो भारत को हरा देंगे. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो सारा पाकिस्तान मायूसी के समंदर में डूब गया और अपनी ही सरकार को कोसने लगा. देखिए.

Neeraj Chopra, who won gold for India in the Tokyo Olympics, is in the headlines these days everywhere. On his return to India on Monday, he was given a grand welcome. After 2008, India has won gold in athletics. The way Neeraj has expressed his desire to have Arshad Nadeem of Pakistan on the podium with him, every Pakistani is praising the golden boy openly and criticising the Imran Khan government. Watch this report.

Advertisement
Advertisement