अब तो पाकिस्तान भी कश्मीर पर अपना दावा करने में इतना कॉन्फिडेंट नहीं है जितना JNU में मौजूद देश विरोधी तत्व. कश्मीर पर अब भारत का साथ देने के लिए मुस्लिम मुल्क भी आगे आ रहे हैं. दुबई ने इसी महीने भारत के साथ एक MoU साइन किया है. जिसके तहत वो जम्मू-कश्मीर में भारी निवेश करने वाला है. हाल ही में श्रीनगर से शारजाह के बीच डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरु हुई है. जिसको लेकर पाकिस्तान को तेज पेट दर्द हो रहा है. ये सारी बातें कश्मीर से पाकिस्तान का पत्ता पूरी तरह कटने के संकेत हैं. पाकिस्तान कश्मीर और कश्मीरी लोगों के हक की बातें तो बड़ी-बड़ी करता है लेकिन जब भारत कश्मीरियों को सहूलियतें देता है तो पाकिस्तान के पेट में दर्द होने लगता है. देखिए ये रिपोर्ट.
Union Home Minister Amit Shah flagged off the first international flight services from Srinagar to Sharjah on Saturday. India's low-cost airline Go First on Saturday became the first airline to launch direct flights from Srinagar to Sharjah, a city in UAE. The direct flight route between Srinagar and Sharjah goes via Pakistan and this is the reason why Pakistan is shocked. Watch.