कर्ज के बोझ में पाकिस्तान इस तरह से दबा हुआ है कि सरकार ने बोझ का बड़ा हिस्सा आम पाकिस्तानियों के कंधों पर डाल दिया है. यही वजह है कि पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि लोगों के आक्रोश पर अंकुश लगाने के लिए कल देर रात पीएम शाहबाज खान ने राहत पैकेज का ऐलान किया है लेकिन उससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. हाल ही में पाकिस्तान की सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 30 रुपये बढ़ा दिए हैं जिसका असर हर तरह की चीजों पर पड़ रहा है. देखें रिपोर्ट.