scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban का साथ देकर वापस लौटे Pakistan के आतंकी, देखें कैसे हुआ स्वागत

Taliban का साथ देकर वापस लौटे Pakistan के आतंकी, देखें कैसे हुआ स्वागत

पाकिस्तान की पोल खोलने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है. अफगानिस्तान में तालिबान का साथ देकर पाकिस्तान के आतंकी पीओके लौटे हैं जिनका वहां गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत हआ है. ये सभी आतंकी लश्कर और जैश के बताए जा रहे हैं. बता दें कि ये बात बार-बार सामने आई कि पाकिस्तान ने अपने पाले हुए आतंकी तालिबान की मदद के लिए अफगानिस्तान भेजे थे. काबुल पर कब्‍जे के बाद तालिबान को मुबारकबाद देने में भी पाकिस्‍तान ने बड़ी उत्सुकता दिखाई थी. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्‍ट्रीय टीवी पर कहा कि उन्‍होंने (तालिबान) अफगानिस्‍तान में मानसिक गुलामी की जंजीरें तोड़ डाली हैं. और अब पीओके में अफगानिस्तान से लौट आतंकियों के स्वागत की ये तस्वीरें सब कुछ बयां कर रहीं हैं. देखिए ये वीडियो.

The terrorists who returned from Afghanistan after helping the Taliban to capture the country received a grand welcome in PoK. The terrorists were welcomed with heavy air firing and road show. All these terrorists are being told of Lashkar and Jaish. Watch this video.

Advertisement
Advertisement