भारत में जब भी आतंकवादी हमला होता है तो पाकिस्तान से इसका खंडन किया जाता है लेकिन इस बार वहां पर पत्रकार से लेकर आम लोग आतंक पर अपनी सरकार और सेना को लताड़ रहे हैं. पाकिस्तान में एक तबका है जो अनंतनाग हमले पर खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहा है. अपनी सरकार को जाग जाने के लिए कह रहा है कि सुधर जाओ वरना पाकिस्तान का और भी बुरा हाल हो जाएगा.
There is a section in Pakistan which is feeling embarrassed on the Anantnag attack. He is asking his government to wake up and improve, otherwise the condition of Pakistan will become even worse.