scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistani Spy In India: पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा का दावा, भारत की जासूसी करता था, देखें सौ टका बात

Pakistani Spy In India: पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा का दावा, भारत की जासूसी करता था, देखें सौ टका बात

Pakistani Spy On India: पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार नुसरत मिर्जा ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया है. उसने इस बात को कबूल किया है कि वो भारत यात्रा के दौरान जासूसी करता था. नुसरत मिर्जा ने कहा कि वो कांग्रेस के शासनकाल में कई बार भारत की यात्रा पर आया. उसने इस दौरान जुटाई गई जानकारी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ शेयर किया. नुसरत ने इंटरव्यू में एक के बाद कई खुलासे किए हैं, जिसने पाकिस्तान को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया, नुसरत मिर्जा ने खुलासा किया कि भारत की यात्रा के दौरान उसे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से विशेष लाभ मिलते थे. उसने दावा किया कि आमतौर पर भारत का वीजा एप्लाई करने पर सिर्फ तीन जगहों पर जाने की अनुमति मिलती है. लेकिन 2002 से 2007 तक पाकिस्तान में खुर्शीद कसूरी के विदेश मंत्री रहते हुए उसे 7 शहरों का वीजा मिला.

Well-known Pakistani journalist Nusrat Mirza herself has disclosed this in an interview. He has confessed that he used to spy during his visit to India. Nusrat Mirza said that he visited India several times during the Congress regime. He shared the information gathered during this time with the Pakistani intelligence agency ISI.

Advertisement
Advertisement