बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने बुधवार सुबह पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने उसके पास से दो एके-47, 22 हेरोइन के पैकेट और 4 मैगजीन भी बरामद की हैं. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है, जिसमें एक भारतीय नागरिक भी शामिल है. घटना अमृतसर की तहसील अजनाला के बीओपी कक्कड़ की है. जहां घुसपैठिया कटीली तार के जरिए घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी बीएसएफ ने उसे गोली मार दी.
A Pakistani smuggler was shot dead and 22 kg of heroin besides two AK-47 rifles were recovered across the barbed wire fence near the Kakkar border outpost on the India-Pakistan border in Ajnala sub division of Amritsar district early on Wednesday.Watch the video for more information.