scorecardresearch
 
Advertisement

पनामा पेपर लीक मामला: Aishwarya Rai के साथ और भी कई सेलेब्स के नाम हैं शामिल

पनामा पेपर लीक मामला: Aishwarya Rai के साथ और भी कई सेलेब्स के नाम हैं शामिल

ऐश्वर्या राय को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन किया है. ये पनामा पेपर लीक का मामला है जिसमें ऐश्वर्या के अलावा कई और बॉलीवुड सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं. सेलिब्रिटीज के अलावा देश के कई उद्योगपतियों और खिलाड़ियों के नाम भी इस मामले में सामने आये हैं. आज ऐश्वर्या दिल्ली पहुंचीं और उनसे कई घंटों तक पूछताछ हुई. इससे पहले ऐश्वर्या को दो और बार समन भेजा गया था लेकिन उन्होंने दोनों ही बार नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी. फेमा के उल्लंघन के मामले में अभिषेक बच्चन को भी हाल में भेजा गया था समन. एसआईटी पनामा पेपर लीक मामले की जांच कर रही है. देखें क्या है पनामा पेपर लीक मामला.

Aishwarya Rai has been summoned by the Enforcement Directorate (ED) for questioning. In the Panama Papers leak case the names of many Bollywood celebs, industrialists, and sportspersons of the country are also involved. Today Aishwarya reached Delhi for questioning. SIT is investigating the Panama Papers leak case. Know what is the Panama Papers leak case.

Advertisement
Advertisement