लद्दाख के पैंगोंग इलाके में डिसइंगेजमेंट को सेना प्रमुख ने भारत की रणनीति की बड़ी कामयाबी और जीत बताया है. इससे विवाद के दूसरे इलाकों पर भी चीन बात करने पर मजबूर होगा. एक बेबिनार में सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने पैंगोंग की जीत को समझाने के बाद पाकिस्तान को भी हरकतों से बाज आने की दो टूक चेतावनी दी. चीन को घुटनों पर लाने के बाद भी भारत की फौज पूरी तरह सतर्क है. उसे चीन की हर पैंतरेबाजी और भरोसा तोडने की आदत का अहसास है. सरहद पर छोटी-छोटी हरकतें करके जमीन कब्जाने वाले चीन को सेना प्रमुख ने दो टूक कहा है कि अब ये पैंतरेबाजी नहीं चलेगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Army chief General Manoj Mukund Naravane on Wednesday said that the ongoing disengagement process with the Chinese People’s Liberation Army (PLA) along the Line of actual Control (LAC) in eastern Ladakh was a “win-win situation” for both sides. Naravane said the army was progressing cautiously because of the trust deficit with PLA. “Until that trust deficit is removed, we will be wary about the developments there…But at the end of the day, we have achieved a lot,” he said. Watch the video for more information.