scorecardresearch
 
Advertisement

MP के पन्ना की जमीन ने आज फिर एक नायाब हीरा उगला है

MP के पन्ना की जमीन ने आज फिर एक नायाब हीरा उगला है

देश दुनिया मे बेशकीमती हीरों के लिए देश दुनिया मे विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना की धरा ने आज फिर एक नायाब हीरा उगला है. नोएडा के सेक्टर 48 निवासी मीना राणा प्रताप को रातोंरात लखपति बना दिया. बता दें की राणा प्रताप ने अपनी पत्नी के नाम हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर सिरस्वाहा के भरका खदान क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी जिसे 6 माह बाद आज 9.64 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला.

Advertisement
Advertisement