देश दुनिया मे बेशकीमती हीरों के लिए देश दुनिया मे विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना की धरा ने आज फिर एक नायाब हीरा उगला है. नोएडा के सेक्टर 48 निवासी मीना राणा प्रताप को रातोंरात लखपति बना दिया. बता दें की राणा प्रताप ने अपनी पत्नी के नाम हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर सिरस्वाहा के भरका खदान क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी जिसे 6 माह बाद आज 9.64 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला.