तीन दशक के बाद आनंद मोहन और पप्पू यादव के बीच दुश्मनी की दीवार टूटती हुई नजर आ रही है. आनंद मोहन जेल से बेटी की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आए हैं तो पप्पू यादव जैसे सियासी दुश्मन को भी गले लगा रहे हैं. आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की सगाई में पप्पू यादव पहुंचे थे तो बुधवार को शादी के मौके पर भी शिरकत करते नजर आए.