प्रधानमंत्री मोदी ने सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर इस दिन को पराक्रम दिवस की पहचान दी. इस मौके पर मोदी बंगाल में थे जहां उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उसके बाद जनसंबोधन किया. पीएम ने नेताजी को याद किया और उन्हें आत्मनिर्भर भारत और शोनार बांग्ला के पीछे की प्रेरणा बताया. पीएम ने कहा कि 125 साल पहले आज ही के दिन एक वीर सपूत ने जन्म लिया जिसने आजाद भारत के सपने को नई दिशा दी. देखें वीडियो.
PM Narendra Modi named the birth anniversary of Subhash Chandra Bose, Parakram Diwas. On this occasion, he was in Kolkata and participated in a program at Victoria Memorial. After that, he addressed the public. He remembered Netaji and called him as the inspiration behind self-reliant India and Shonar Bangla.