scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi के बंगाल दौरे का पहला पड़ाव नेताजी भवन जहां तैयार की गयी थी आजादी की रूपरेखा

PM Modi के बंगाल दौरे का पहला पड़ाव नेताजी भवन जहां तैयार की गयी थी आजादी की रूपरेखा

आजाद हिंदुस्तान की कल्पना का केंद्र बिंदु है वो घर जहां से नेताजी ने देश को आजाद कराने की रूपरेखा तैयार की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचने के बाद आजादी के इसी मंदिर पर पहुंचे. उन जगहों को करीब से देखा जहां से ब्रिट्रिश सरकार की नींव हिल गयी थी. पीएम मोदी करीब 15 मिनट तक नेताजी के घर पर रहे, जहां नेताजी से जुड़ी धरोहरों को करीब से देखा.

The first stop of PM Narendra Modi's Bengal tour was Netaji Bhawan where the outline of freedom was prepared. PM looked closely at the places from which the foundation of the British Government was shaken. Watch the video.

Advertisement
Advertisement