scorecardresearch
 
Advertisement

परमबीर सिंह ने माना उसी की आईडी से भेजा गया था अनिल देशमुख पर आरोपों वाला मेल

परमबीर सिंह ने माना उसी की आईडी से भेजा गया था अनिल देशमुख पर आरोपों वाला मेल

परमबीर सिंह की एक चिट्ठी ने महाराष्ट्र में भूचाल ला दिया है. परमबीर ने मेल से भेजी गयी इस चिट्ठी में महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सिंह ने बताया है कि देशमुख ने वाजे से हर महीने 100 करोड़ के वसूली की मांग की थी और ये भी बताया था कि ये पैसे कहां से इकट्ठे किये जा सकते हैं. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में परमबीर सिंह ने माना है कि जिस आईडी ने मेल भेजी गयी थी वो उसी की थी. देखें वीडियो.

A letter from Parambir Singh has created turmoil in Maharashtra. Parambir has made serious allegations against Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh in this letter sent by mail. In an exclusive conversation with Aaj Tak, Singh has admitted that the mail was sent from his own ID. Watch the video.

Advertisement
Advertisement