scorecardresearch
 
Advertisement

Parambir Singh के जिस लेटर से देशमुख की कुर्सी खतरे में, उसकी होगी जांच

Parambir Singh के जिस लेटर से देशमुख की कुर्सी खतरे में, उसकी होगी जांच

एंटीलिया के पास विस्फोटक से शुरू हुई कहानी की कई और कई परतें खुलनी बाकी है. जिस सचिन वाजे के जरिए 100 करोड़ की वसूली का प्लान बनाया गया वो अभी एनआईए की गिरफ्त में है. इस बीच परमबीर सिंह की एक चिट्ठी से पूरी महाराष्ट्र सरकार हिल गयी है और राज्य गृहमंत्री की तो कुर्सी खतरे में आ गयी है. लेकिन उस चिट्ठी पर परमबीर के हस्ताक्षर नहीं हैं, इसलिए अब उस चिट्ठी की जांच की जाएगी.

Advertisement
Advertisement